पेट की बीमारियों में लाभदायक भुट्टा

पेट की बीमारियों में लाभदायक भुट्टा 


पेट की बीमारियों में लाभदायक भुट्टा 

बारिश के मौसम में कच्ची बा मक्का या भूटे का सेवन बेहद फायदेमंद माना जाता है । देश दुनिया के शोधों में यह साबित हो चुका है कि भुट्टा ऐसा अनाज है जिसे पकाने के बाद भी उसके पौष्टिक और एंटीऑक्सीडेंट गुण नष्ट नहीं होते , बल्कि बढ़ जाते हैं और शरीर के लिए फायदेमंद होते है । भुट्टे में मौजूद फेरलिक एसिड , फीनोलिक , बीटा कैरोटीन कैसर जैसी जटिल बीमारियों से लड़ने में मददगार होता है ।

 पेट के असर से छुटकारा दिलाने में भुटे मददगार हैं ।

 कॉर्न फ्लेक्स के रूप में लेने पर यह हृदयरोग की रोकथाम में सहायक होता है ।

 भुट्टा दुनिया के सबसे अधिक लोकप्रिय खाद्य पदार्थों में से एक है । 

भुटे में विटामिन बी और फोलिक एसिड होता है , जिससे खून की कमी

 इसके सेवन से आयरन की कमी पूरी होती है , जो लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में खस भूमिका निभाते है ।

 भुटे के पीले दाने मिनरल्स से भरपूर होते हैं , जिससे हडिडयं मजबूत होती हैं । भुटे में पाए जाने वाले मिनरल्स गुर्देको स्वस्थ रखने में मदद करते हैं ।

 भुटे में कार्बोहाइड्रेट यानी कि घुलनशील तथा अघुलनशील फाइबर की मात्रा अधिक होती है ।

 भुटा आंतों में देक्टीरिया या बीमारी फैलाने वाले जीवाणुओं को खरम करता है , जिससे कब्ज - बचासर जैसी पचन संबंधी समस्याएं नहीं होती ।

 भुटे का सेवन मूत्र प्रणाली पर नियंत्रण रखता है । इसके सेवन से दांत और मसूड़े भी मजबूत होते हैं ।

 तज मक्के के भुटे को पानी में उबालकर उस पानी को छानकर मिश्री मिलाकर पीने से पेशाब की जलन व गुर्दो की कमजोरी समाप्त हो जाती है ।

Post a Comment

0 Comments